इस विधि के 3 अंकों या अधिक अंकों दो संख्याओं का गुणनफल चित्र के माध्यम से सिखाया जाता है, जिसमें बच्चे रेखायें खीच कर उनके कटान बिन्दुओं को गिनकर गुणनफल निकालते हैं। यह विधि रूचिकर है अतः बच्चे आसानी से सीख जाते हैं।
इनलार्जड स्क्रीन एक मैग्नीफायर स्क्रीन होती है जो सभी मोबाइल की दुकान पर आसानी से मिल जाती है। इसकी कीमत लगभग 100 रुपये होती है। इस स्क्रीन को किसी भी मोबाइल के सामने रखने से यह चित्र को 10 गुना बड़ा करके दिखाता है। इस स्क्रीन के माध्यम से बच्चों को शैक्षिक विडियो और शैक्षिक अप्लीकेशन के माध्यम से शिक्षित किया जा सकता है।